Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजनांदगाव से 4 प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन, जानें महासमुंद-कांकेर का हाल...

रायपुर । लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में शामिल हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में सोमवार को 4 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान से हटने का फ...

रायपुर । लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में शामिल हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में सोमवार को 4 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया है। नाम वापसी के अंतिम दिन आज 4 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीट से कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं।

वहीं भाजपा ने एक बार फिर अपने वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को मैदान में उतारा है। वहीं महासमुंद सीट में भी एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। दूसरे चरण की तीसरी सीट कांकेर से नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्‍याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। इस सीट पर अब 9 लोगों के बीच मुकाबला होगा। इसमें बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के नाम शामिल हैं। नाम वापसी खत्‍म होने के बाद अब राजनांदगांव में 15 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। वहां कुल 23 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के दौरान 4 लोगों के नामांकन निरस्‍त कर दिए गए थेा और आज 4 लोगों ने नाम वापस ले लिया। वहीं अब राजनांदगांव के चुनावी रण में कुल 15 लोग बच गए हैं। जिनमें 13 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

महासमुंद संसदीय सीट से 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें जांच के दौरान 6 लोगों के नामांकन रिजेक्‍ट कर दिए गए थे। आज एक प्रत्‍याशी ने नाम वापस ले लिया है और अब वहां 17 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस की तरफ से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू और बीजेपी की तरफ से रुप कुमार चौधरी मैदान में हैं। जिनमें 1 महिला और 17 पुरुष शामिल हैं। कांकेर में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से एक का नामांकन रिजेक्‍ट हो गया। कांकेर सीट से किसी ने नाम वापस नहीं लिया है। ऐसे में वहां 9 लोग मैदान में रह गए हैं और सभी प्रत्‍याशी पुरुष हैं। राजनांदगांव में श्रीकांत कसेर, रेखचंद, महेंद्र कुमार साहू और रमेश यादव ने नाम वापिस ले लिया है।

कांकेर में एक ही नाम के दो प्रत्याशी मैदान में

कांकेर संसदीय सीट से एक ही नाम के दो प्रत्‍याशी मैदान में हैं। बीजेपी ने इस सीट से भोजराज नाग को प्रत्‍याशी बनाया है। इस सीट से भोजराज ने नामांकन जमा किया है, वहीं दूसरे का पूरा नाम भोजराम मंडावी है। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्‍याशी के रुप में नामांकन जमा किया है। कांकेर सीट से नामांकन जमा करने वालों में तिलक राम मरकाम- बहुजन समाज पार्टी, राजा राम नाग- भारतीय संस्‍कार पार्टी, जीवन लाल- सर्व आदि दल, सुखचंदन नेताम- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, थाकेश माहला- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बीरेश ठाकुर- कांग्रेस और सोन सिंह- आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं।

कई प्रत्याशियों के नाम हुए रिजेक्ट

राजनांदगांव और महासमुंद से एक प्रत्‍याशी ने 2 सीटों नामांकन जमा किया है। इनका नाम नारद प्रसाद निषाद है और उन्होंने शक्ति सेना पार्टी की तरफ से नामांकन फार्म जमा किया है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में खुद को कृषि मजदूर बताया है और इनकी पत्‍नी भी कृषि मजदूर हैं। यहां दिलचस्‍प बात यह है कि, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट से ताल ठोंक रहे नाराद प्रसाद रायपुर के रहने वाले हैं। उन्‍होंने शपथ पत्र में अपना पता पठारीडीह धरसींवा बताया है। दूसरे चरण की 3 सीटों पर 8 प्रत्‍याशियों के नामाकंन रिजेक्‍ट हुआ था। इनमें गोंगपा के नरेश मोटघरे भी शामिल हैं। इनके साथ दाऊ सिंह चौहान, गजेंद्र साहू और सच्चिदानंद कौशिक का भी नामांकन रिजेक्‍ट हुआ है और तीनों निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इसी तरह महासमुंद सीट से चंपालाल पटेल राइट टू रिकॉल पार्टी, मानिक और संतोष बंजारे का नामांकन रिजेक्‍ट हुआ है।

No comments