Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिले में आबकारी टीम गठित कर अवैध शराब के व्यापार, विक्रय, परिवहन में लगातार की जा रही गश्त की कार्यवाही

दुर्ग, 06 मार्च 2024/ |  कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आगामी आम लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अवैध मदिरा पर...



दुर्ग, 06 मार्च 2024/ | कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आगामी आम लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अवैध मदिरा परिवहन, धारण एवं विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश की परिपालन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा जाँच की कार्यवाही तेज कर दी गई है। जिले में आबकारी टीम गठित कर अवैध शराब के व्यापार, विक्रय, परिवहन तथा धारण करने वाले आदतन तथा गैर आदतन अपराधियों की पतासाजी तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, अपराधिक पारम्परिक मार्गों, होटल, ढाबों में लगातार गश्त की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा 01 मार्च 2024 को प्रातः गश्त के दौरान ग्राम घोरारी थाना रानीतराई में अवैध शराब के परिवहन/विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 2 प्रकरण कायम किए गए हैं। प्रथम प्रकरण में आरोपिया शांता बाई पति लोकेश बंजारे के कब्जे से 15 बल्क लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य 2250 रू) जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। द्वितीय प्रकरण में आरोपिया सरिता बाई बंजारे पति नोगेंद्र बंजारे के कब्जे से 4.5 बल्क लीटर महुआ शराब (बाजार मूल्य 675रू) जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया है।

इस प्रकरण मे आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, गीतांजलि तारम, अनामिका टोप्पो, आबकारी मुख्य आरक्षक दयाराम गोटे, वाहन चालक दुर्गेश व नोहर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments