Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रायपुर : घरेलू नल कनेक्शन के लिए लगभग 24 करोड़ की राशि स्वीकृत

    रायपुर, 09   जुलाई 2023 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर आ...

 


 रायपुर, 09  जुलाई 2023

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के 22 गांवों में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने के लिए 23 करोड़ 90 लाख 14 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पौंसरा (केकरापारा) में 201, पौंसरा (रेवधापारा) 402, चकरभाठा 580, कोरमी (आवासपारा) 533, लिमहा 488, गढ़वट 284, गिधौरी 336, मजुरपहरी (बम्हनीखुर्द) 200, मगरउछला 275, सेलर 719, गतौरी 409 और सरवनदेवरी ग्राम के 292 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। 

इसी प्रकार कोटा विकासखण्ड के ग्राम केन्दा में 309, रिगरिगा 506, आमागोहन 458, खैरा 366, कलमीटार 343, लूफा (भदरापारा) 104, कोंनचरा ग्राम पंचायत के जरगा में 153, पोड़ी (सलखा) 271, तेंदुआ (बगबुड़वापारा) 81 और परसदा ग्राम के 239 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। 

No comments