सूरजपुर/13 जुलाई 2023 जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.एफ़ निधि से निःशुल्क संचालित अरुणोदय कैरियर इंस्टिट्यूट में जिले के स्थायी निवासियों को प्र...
सूरजपुर/13 जुलाई 2023
जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.एफ़ निधि से निःशुल्क संचालित अरुणोदय कैरियर इंस्टिट्यूट में जिले के स्थायी निवासियों को प्रतियोगी परीक्षाओं यथा एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2023 को किया जाना है। जिसमें जिला के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं जो स्नातक के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हो चुके हैं या स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है, तथा परीक्षा का आयोजन पुराना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कन्या स्कूल के बगल में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यदि अभ्यार्थी विकासखण्ड ओड़गी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर के है, तो वे अपना फार्म भरकर मो. नं. +91-8966978116 पर व्हाट्सएप कर सकते है।
No comments