Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

   निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत  निजी अशासकीय, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में असुविधागस्त छात्रों का प...

  


निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत  निजी अशासकीय, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में असुविधागस्त छात्रों का प्रवेश वर्ष 2023-24 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समय सारिणी जारी की गई है। समय सारणी के तहत प्रथम चरण स्कूल पंजीयन (आवेदन)  28 फरवरी तक किया जाएगा। वर्ष 2022-23 की शुल्क प्रतिपूर्ति का सत्यापन कार्य भी 28 फरवरी तक किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 10 से 28 फरवरी 2023 तक होगा। छात्र पंजीयन (आवेदन) 06 मार्च से 1 अप्रैल, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जाँच 11 अप्रैल से 11 मई, लॉटरी एवं आवंटन 15  से 25 मई और  स्कूल दाखिला प्रक्रिया 16  से 30 जून 2023 तक निर्धारित किया गया है।

    द्वितीय चरण में छात्र पंजीयन (आवेदन) 01 जुलाई  से 15 जुलाई तक और नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 16 से 25 जुलाई, लॉटरी एवं आवंटन 27 जुलाई से 02 अगस्त तथास्कूल दाखिला प्रक्रिया 3  से 14 अगस्त 2023 तक किया जाएगा।

No comments