Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

BCCI के इस फैसले पर अचानक भड़के इरफान पठान! अपने बयान से मचा दिया तहलका

  BCCI ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. BCCI के मुताबिक ये खिलाड़ी अगले 35 वनडे मैचो...

 


BCCI ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. BCCI के मुताबिक ये खिलाड़ी अगले 35 वनडे मैचों के दौरान रोटेट होते रहेंगे और इन्हें 2023 वर्ल्ड कप खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि BCCI ने अभी तक इन 20 खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) IPL 2023 के दौरान खिलाड़ियों के वर्कलोड की निगरानी के लिए IPL फ्रेंचाइजी के साथ काम करेगी, यह पता चला है कि 20 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट पर रखा गया है.


BCCI के इस फैसले पर अचानक भड़के इरफान पठान!


भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान BCCI के इस फैसले पर भड़के हैं. इरफान पठान का मानना है कि टीम केवल 20 खिलाड़ियों के एक पूल तक ही सीमित नहीं रह सकती है और केवल उन्हें ही रोटेट करना सही नहीं है. खासकर जब 2023 वर्ल्ड कप सिर्फ 9 महीने दूर है. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'रोड टू वल्र्ड कप ग्लोरी' शो में कहा, '2023 वर्ल्ड कप अभी भी 9 महीने दूर है. आपके पास सिर्फ 20 खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं और बस उन्हें रोटेट करें और सोचें कि आप उन खिलाड़ियों को केवल बाकियों से ऊपर खोजने जा रहे हैं और ऐसा नहीं हो रहा है, एनसीए का हिस्सा बनने के संदर्भ में देखें. राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कोचों के साथ भारतीय क्रिकेट पर उनका स्पष्ट संवाद होना चाहिए.'


अपने बयान से मचा दिया तहलका 


पठान ने कहा, 'हमारे पास जो अनुबंधित सूची है, उसके अलावा खिलाड़ियों की 33-लक्षित सूची थी, इसलिए खिलाड़ियों का एक बहुत बड़ा पूल है, न कि केवल 20 पर्याप्त नहीं हो सकते, क्योंकि अगर उनके साथ कुछ गलत हो जाता है. यह चोट या फॉर्म हो, नौ महीने एक लंबी अवधि है जब आपको खिलाड़ियों के एक बड़े पूल की आवश्यकता होती है, और यही वह जगह है जहां आप उन्हें ढूंढ़ने जा रहे हैं और खिलाड़ियों की उन 33 लक्षित सूची, वे कभी भी अभ्यास कर सकते हैं, वे कोच के साथ काम कर सकते हैं.'


पठान 2007 में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में प्लेयर आफ द मैच थे और साथ ही 120 वनडे मैच भी खेले थे, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे एनसीए के कोच द्रविड़ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पठान ने कहा, 'कुछ कोचों के पास अलग-अलग खिलाड़ी हैं जैसे राजीव दत्ता के पास 13 खिलाड़ी हैं, 13 स्पिनर उनके साथ काम करते हैं, अपूर्व देसाई के साथ 13 बल्लेबाज हैं, अन्य कोच हैं, वे कभी भी जा सकते हैं और काम कर सकते हैं और वे वास्तव में पुराना डेटा प्राप्त करते हैं, वे इसे राहुल द्रविड़ को भेजते हैं और एक साथ काम करते हैं और यही किया जाना चाहिए. सिर्फ 20 खिलाड़ियों के साथ नहीं.'


No comments