Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जल जीवन मिशन अंतर्गत नल लगने से उमेश्वरी ने बनाया अपने घर में किचन गार्डन

  गरियाबंद मुख्यालय से लगभग 23 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ के आश्रित ग्राम परियाबाहरा जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 06 कि.मी. प...



 गरियाबंद मुख्यालय से लगभग 23 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत बिन्द्रानवागढ़ के आश्रित ग्राम परियाबाहरा जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 06 कि.मी. पर स्थित है। ग्राम के बाबा मंदिर के पास कु. उमेश्वरी यादव का घर है जहां कुल माता - पिता को मिलाकर 09 सदस्य निवास करते हैं, घर में आय का साधन के लिए कृषि पर निर्भर हैैं, कुमारी उमेश्वरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिन्द्रानवागढ़ के नवमीं कक्षा में पढ़ती है, उमेश्वरी और उनके परिवार नल से पेयजल के रूप में पानी का भरपुर उपयोग करते है। पहले दूर से पानी लाना पड़ता था। पर्याप्त पानी मिलने की वजह से नल का सदुपयोग करते हुए एक आदर्श किचन गार्डन भी विकसित किया है, जिसमें पालक भाजी, लाल भाजी, भिण्डी, धनिया, फूलगोभी इत्यादि सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं और सब्जी भाजी के खर्च को घर से बाड़ी से ही निकाल रहे हैं। कुमारी उमेश्वरी का कहना था जब से जल जीवन मिशन से उनके घर में नल लगा है, तब से पीने, नहाने, कपड़ा धोने, बर्तन साफ करने के पश्चात् जो पानी व्यर्थ होता है उस पानी का पूर्ण उपयोग करते हुए साग भाजी उगाते हैं जिससे कि उन्हें बाहर से सब्जी खरीदने की आवश्यकता ही नहीं पड़ी, साथ ही साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पानी कि दिक्कतों के कारण शाला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती थी क्योंकि पानी लाने में आधा समय व्यर्थ हो जाता था। अब वह शाला में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है एवं उनके माता पिता समय से खेत की ओर काम करने के लिए प्रस्थान हो जाते हैं।        

No comments