Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कांग्रेस विधायक करेंगे 75 किलोमीटर पदयात्रा की अगुवाई, आजादी गौरव यात्रा में मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे पदयात्रा

  रायपुर।  स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की प्रस्तावित पदयात्रा की तैयारी तेज हो चुकी है। आजादी की गौरव यात्रा नाम से यह पदयात्रा...



 रायपुर। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की प्रस्तावित पदयात्रा की तैयारी तेज हो चुकी है। आजादी की गौरव यात्रा नाम से यह पदयात्रा 75 किमी लंबी होगी। यह यात्रा 9 अगस्त से शुरू होनी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पदयात्रा के लिए संबंधित क्षेत्र के विधायकों को प्रभारी बनाया है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें से 71 में कांग्रेस के विधायक हैं।

जिन 19 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक नहीं हैं, उनमें से 15 क्षेत्रों में 2018 का चुनाव हारे नेताओं को प्रभार मिला है। राजनांदगांव में प्रत्याशी रहीं करुणा शुक्ला के निधन की वजह से पदयात्रा का प्रभार कुलबीर छाबड़ा को दिया गया है। वहीं कोटा विधानसभा में प्रत्याशी रहे विभोर सिंह की जगह विजय केशरवानी को प्रभार मिला है। पामगढ़ में पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल वर्मन की जगह रवि भारद्वाज को पदयात्रा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा रहे कन्हैयालाल अग्रवाल को ड्राप कर रायपुर नगर निगम के सभापति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे को पदयात्रा का जिम्मा मिला है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन में पदयात्रा का नेतृत्व करना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डागांव में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सक्ती में और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे। शेष मंत्रियों में ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण, रविन्द्र चौबे को साजा, डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग, मोहम्मद अकबर को कवर्धा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को प्रतापपुर, कवासी लखमा को कोंटा, अमरजीत भगत को सीतापुर, उमेश पटेल को खरसिया, जयसिंह अग्रवाल को कोरबा, अनिला भेड़िया को डोंडी-लोहारा और गुरु रुद्र कुमार को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की अगुवाई करनी है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, 9 अगस्त से शुरू होकर यह पदयात्रा 15 अगस्त को संपन्न होगी। 15 अगस्त को रायपुर में एक बड़ी जनसभा भी होनी है।

पदयात्रा प्रभारियों के लिए कांग्रेस ने जो सूची जारी की है, उसमें भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम ही गायब था। भिलाई नगर में उनकी जगह पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी का नाम दर्ज था। वहीं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से जहां बदरुद्दीन पिछला चुनाव हारे थे, वहां से अरुण सिसौदिया को प्रभारी बनाया गया था। पूछने पर पीसीसी के प्रभारी महासचिव अमरजीत चावला ने बताया, ऐसा टाइपिंग की गलती से हुआ होगा। देवेंद्र यादव भिलाई नगर में और बदरुद्दीन कुरैशी वैशाली नगर के प्रभारी हाेंगे।

सरगुजा संभाग के भरतपुर सोनहट में गुलाब सिंह कमरो, मनेन्द्रगढ़ में डॉ. विनय जयसवाल, बैकुंठपुर में अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर में खेलसाय सिंह, भटगांव में पारसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज में वृहस्पति सिंह, सामरी में चिंतामणी महाराज, लुण्ड्रा में डॉ. प्रीतम राम, जशपुर में विनय भगत, कुनकुरी में यू.डी. मिंज और पत्थलगांव में रामपुकार सिंह इस पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे।

लैलुंगा में चक्रधर सिदार, रायगढ़ में प्रकाश नायक, सारंगढ में उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ में लालजीत सिंह राठिया, कटघोरा में पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार में मोहित केरकेट्टा, मरवाही में डॉ. के.के. ध्रुव, तखतपुर में डॉ. रश्मि सिंह, बिलासपुर में शैलेश पाण्डेय, चंद्रपुर में रामकुमार यादव को जिम्मा मिला है।

सरायपाली में किस्मत लाल नंद, बसना में देवेन्द्र बहादुर सिंह, खल्लारी में द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद में विनोद चंद्राकर, बिलाईगढ़ में चंद्रदेव प्रसाद राय, कसडोल में शकुंतला साहू, धरसींवा में अनिता शर्मा, रायपुर ग्रामीण में सत्यनारायण शर्मा, रायपुर शहर पश्चिम में विकास उपाध्याय, रायपुर शहर उत्तर में कुलदीप जुनेजा, अभनपुर में धनेन्द्र साहू, राजिम में अमितेष शुक्ल और सिहावा में लक्ष्मी ध्रुव को प्रभारी बनाया है।

संजारी बालोद में संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही में कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग शहर में अरूण वोरा, भिलाई नगर में देवेंद्र यादव, बेमेतरा में आशीष छाबड़ा, नवागढ़ में गुरदयाल सिंह बंजारे पंडरिया में ममता चंद्राकर, खैरागढ़ में यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ में भुनेश्वर सिंह बघेल, डोंगरगांव में दलेश्वर साहू, खुज्जी में छन्नी साहू, मोहला-मानपुर में इंदरशाह मंडावी को यात्रा का नेतृत्व करना है।

बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का ही कब्जा है। यहां अंतागढ़ में अनूप नाग, भानुप्रतापपुर में मनोज मंडावी, कांकेर में शिशुपाल सोरी, केशकाल में संतराम नेताम, नारायणपुर में चंदन कश्यप, बस्तर में लखेश्वर बघेल, जगदलपुर में रेखचंद जैन, चित्रकोट में राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा में देवती कर्मा और बीजापुर में विक्रम शाह मंडावी को यात्रा का प्रभार मिला है। कोंटा में मंत्री कवासी लखमा और कोण्डागांव में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम यह जिम्मा संभालेंगे।

No comments