Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, July 28

Pages

ब्रेकिंग :

जुनवानी में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप

 


भिलाई ( bhilai)के चौहान टाउन( chouhan town) स्थित ग्रीन वैली जुनवानी में मंगलवार( tuesday) को प्रदेश का पहला मंकी पॉक्स( monkeypox) का संदिग्ध मरीज मिला है। वह ओमान( oman) से लौटा था। बदन में उभरे हुए लाल दाने, तेज बुखार और प्राइवेट पार्ट ( private part)में सूजन होने की वजह से घर वालों ने इस संक्रामक बीमारी ( disease)की आशंका जाहिर की है।

बताया जा रहा है कि शंकरा मेडिकल( shankar medical college) कॉलेज में कोविड टेस्ट के उपरांत स्किन डॉक्टर ने चेचक या मंकी पॉक्स ( monkeypox)होने की आशंका है। 45 वर्षीय इस संदिग्ध मरीज की अरब कंट्री ( arab country)ओमान से लौटने की हिस्ट्री मिली है। 21 जुलाई को वह वहां से लौटो है। 21 अगस्त को वापसी होनी है। मंकीपॉक्स संदिग्ध व कोरोना पॉजिटिव( corona positive)होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग या निगम की टीम ने आइसोलेट( isolate) हीं कराया है। घर वालों के अनुसार वह बेखौफ होकर आसपास और मार्केट में घूम रहा है।

No comments