मुंबई। मान्यता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे संजय दत्त अपनी धर्मपत्नी की सेवा में लगे हैं. वे मान्यता के पांव दबाते...
मुंबई। मान्यता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे संजय दत्त अपनी धर्मपत्नी की सेवा में लगे हैं. वे मान्यता के पांव दबाते नजर आ रहे हैं. मान्यता भी आराम फर्मा रही हैं और दोनों का ये रोमांटिक मोमेंट्स उनकी रिश्ते की गहराई की एक झलक दे रहा है. फैंस को कपल का ये वीडियो काफी पसंद आया है. एक श ने लिखा- बहुत सुंदर, संजय दत्त लेजेंड हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- बाबा काफी काइंड हॉर्टेड हैं. एक शख्स ने बाबा की मौज लेते हुए लिखा- लगे रहो मुन्ना भाई.
No comments