राजनांदगांव । शहर में उस समय सनसनी फैल गई , जब शहर के बीचोबीच ट्रेफिक आरक्षक पर तीन युवको ने मारपीट व हमला कर दिया और घटना स्थल से फरार हो...
राजनांदगांव। शहर में उस समय सनसनी फैल गई , जब शहर के बीचोबीच ट्रेफिक आरक्षक पर तीन युवको ने मारपीट व हमला कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए ।राजनांदगांव शहर में अपराधियो के हौसले इतने बुलंद हैं की आज उन्होंने राजनांदगांव ट्रेफिक विभाग के आरक्षक पर आज तीन युवको ने हमला कर दिया ट्रेफिक नियमो का उलंघन करने की बात को लेकर बहस होने के बाद अचानक तीनो युवक नशे की हालत मे ट्रेफिक आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा के उपर हमला कर फरार हो गए , रुपेन्द्र वर्मा ने तत्काल इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस और ट्रेफिक विभाग को दी और शहर में वायरल विडियो के आधार पर तत्काल तीनो हमलावर युवको महावीर , प्रभु , शेख शहबाज को गिरफतार कर लिया गया है । पहले भी शेख शहबाज पर लूट की घटना को अंजाम देने का अपराध दर्ज है ।
No comments