Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

इमरान खान ने माना- पाक की विदेश नीति चीन पर निर्भर

  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को बीजिंग में चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात भी की थी. दोनों न...



 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को बीजिंग में चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात भी की थी. दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री इमरान खान ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के लिए शी जिनपिंग की सराहना करते हुए कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) ने पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिक निभाई है.पाकिस्तान और चीन के नेताओं ने इस बात की भी पुष्टि की कि इस्लामाबाद  और बीजिंग के बीच घनिष्ठ रणनीतिक संबंध और गहरी दोस्ती समय की मांग है. द्विपक्षीय संबंधों ने दोनों देशों के हितों की रक्षा की है. इमरान खान ने माना है कि पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध उसकी विदेश नीति की आधारशिला है. चीन के साथ घनिष्ठ दोस्ती को पाकिस्तान के लोगों का स्थायी समर्थन प्राप्त है. पाकिस्तान ने दक्षिण चीन सागर से संबंधित मुद्दों पर भी चीन को अपना समर्थन दिया, जिसे पश्चिम के देश बीजिंग की ओर से अपने विस्तारवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई मनमानी नियम नीतियों के रूप में देखता है.

No comments