Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिले के शिक्षकों की पदोन्नति सूची नहीं हुई जारी

कांकेर / रायपुर । जिले के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक व शिक्षक पदोन्नति सूची जारी करने में अनावश्यक देरी पर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हेमें...



कांकेर/रायपुर। जिले के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक व शिक्षक पदोन्नति सूची जारी करने में अनावश्यक देरी पर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हेमेंद्र साहसी, भोला प्रसाद ठाकुर, संतोष जायसवाल ने कहा कि लंबे अर्से बाद छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एलबी संवर्ग को राहत देते हुए नियमों में शिथिलता देकर प्राथमिक व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक और व्याख्याता पद पर पदोन्नत दे रहा है। इसके लिए शासन की ओर से पांच फरवरी का समय निर्धारित किया गया था। इसमें पदोन्नत सूची जारी कर पदस्थापना हो जानी थी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी व संभागीय संयुक्त संचालक को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन जिले में अब तक प्राथमिक शाला के शिक्षकों के लिए पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई है। प्रदेश में अन्य कई संभागों में यह काम समय पर पूरा कर दिया गया है। इसके चलते कांकेर जिले के शिक्षक अन्य जिलों के शिक्षक जहां सूची जारी हो गई है, उनसे वरिष्ठता में पीछे होते जा रहे हैं। इसके लिए पूरी तरह से स्थानीय अधिकारी जिम्मेदार है। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर से शिक्षकों की सूची जल्द जारी करने की मांग की गई है।

No comments