रायपुर। नहर पारा विकास समिति ने आज संजय गांधी चौक से लेकर नहर पारा मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के लिए संजय गांधी चौक में यज्ञ की आहुति दी। जिसमे...
रायपुर। नहर पारा विकास समिति ने आज संजय गांधी चौक से लेकर नहर पारा मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के लिए संजय गांधी चौक में यज्ञ की आहुति दी। जिसमें नहर पारा के वरिष्ठ व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। नहर पारा विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार आहुजा, पूर्व पार्षद एवं महामंत्री सुभाष अग्रवाल उपस्थित रहे। महामंत्री सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस यज्ञ में वरिष्ठ व्यापारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, अमर वालेचा, शंकरलाल दानवानी, राधे किशन जैन, विश्वकर्मा, वेदराम मुंडेजा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, मनोज एबट, बृजेश सोनी, दीपक शुक्ला, प्रिंस धन जल, अमित जैन, मनीष टांग, रुपेश यादव , सोहन सिंह छतरी, संतोष निहाल, प्रकाश जंघेल, रियाज अहमद , धनेश्वर तांडी, गौतम जंघेल , वीरेंद्र जयसवाल, मित्तल चावड़ा एवं सभी व्यापारी उपस्थित रहे । यज्ञ पंडित सत्येंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने संपन्न कराया।
No comments