Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बस की ठोकर से बाल-बाल बचे आरईडी सब इंजीनियर, कार क्षतिग्रस्त

भिलाई ।  दुर्ग   कलेक्टोरेट में उप अभियंता की कार को नेहरू नगर में बस ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में उप अभियन्ता बाल-बाल बचे मगर कार क्षतिग्रस...






भिलाई। दुर्ग कलेक्टोरेट में उप अभियंता की कार को नेहरू नगर में बस ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में उप अभियन्ता बाल-बाल बचे मगर कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में सुपेला पुलिस ने ओम शिवम कंपनी की बस चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।सुपेला पुलिस ने जानकारी दी कि नेहरू नगर निवासी 38 वर्षीय अश्विनी द्विवेदी कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर दुर्ग मे ग्रामीण यांत्रिकी संभाग में उप अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। कल कार क्रमाक सीजी 07 बी ई 7350 को चलाते हुए भिलाई से दुर्ग जा रहे थे तभी गुरूद्वारा के सामने सिग्नल पर ग्रीन लाईट पार करने के दौरान विपरित दिशा से आकर बस क्रमाक सीजी 07 ई 0984 के बस चालक सत्यनारायण ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक कार को ठोकर मार दी। सुपेला थाना ने सत्यानारायण के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

No comments