कोंडागांव / रायपुर । जिले के नवीन थाना पुंगरपाल क्षेत्र अंर्तगत मटवाल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुचाने के लिए लगाए गए 5 किलो क...
कोंडागांव/रायपुर। जिले के नवीन थाना पुंगरपाल क्षेत्र अंर्तगत मटवाल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुचाने के लिए लगाए गए 5 किलो का आईईडी पुलिस ने बरामद कर पुलिस और बीडीएस की टीम ने मौके पर आईईडी को निष्क्रय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी बस्तर डिवीजन के एलओएस, आमदई एवं बारसूर एलओएस के नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुचाने के लिए एवं पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी लगाया था। जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी, जिसे निष्क्रय कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकामयाब किया गया। इसकी पुष्टि कोंड़ागांव के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक भोजराज अग्रवाल ने किया है।
No comments