रायपुर/वाराणसी। चुनावी चेकिंग के दौरान एक बिजनेसमैन से जब्त लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राशि एसएसटी और पुलिस...
रायपुर/वाराणसी। चुनावी चेकिंग के दौरान एक बिजनेसमैन से जब्त लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राशि एसएसटी और पुलिस को इनकम टैक्स विभाग (आईटी) को देनी थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने यह राशि इनकम टैक्स विभाग को न देकर खुद हजम कर ली। जांच के बाद मामले में 5 पुलिसकर्मियों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के कतवारूपुर के पास सेवापुरी विधानसभा का है। मिली जानकारी के अनुसार कतवारूपुर के सेवापुरी विधानसभा के पास स्टैटिक सर्विलांस टीम 7 फरवरी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस के साथ जांच कर रही थी। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चेक किया जा रहा था।
इसी दौरान व्यापारी वीर चौरसिया पुत्र रमेशचन्द चौरसिया अपने मित्र उमेश यादव के साथ वहां से निकले। टीम ने जांच की तो वीर चौरसिया के बैग से 8.5 लाख रुपए मिले। जांच व पूछताछ के दौरान व्यापारी 4.5 लाख रुपए के संबंध में कोई स्पष्ट संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर एसएसटी टीम ने 4.5 लाख रुपए इनकम टैक्स में जमा कराने के लिए कब्जे में ले लिए। व्यापारी को बताया गया कि इनकम टैक्स में उचित जवाब देकर अपना रुपया वापस करा लेना। व्यापारी को आईटी से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। इसके संबंध में उसने थाना जन्सा को सूचित किया
No comments