बीजापुर। जिले के भोपालपटनम में एक बार फिर नक्सलियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने भोपालपटनम सड़क पर आईईडी ब्लास्ट ...
बीजापुर। जिले के भोपालपटनम में एक बार फिर नक्सलियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने भोपालपटनम सड़क पर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में 4 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के एएसपी पंकज शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी जवान सर्चिंग में निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक आईईडी ब्लास्ट कर दिया। आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


No comments