दंतेवाड़ा / रायपुर । जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत एक लाख का इनामी नक्सली डीकेएबीएस अध्यक्ष दशरथ उर्फ कोटलो...
दंतेवाड़ा/रायपुर। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत एक लाख का इनामी नक्सली डीकेएबीएस अध्यक्ष दशरथ उर्फ कोटलो मंडावी, एक लाख का इनामी नक्सली केएबीएस अध्यक्ष मंगड़ू नुप्पो एवं नक्सली मिलिशिया सदस्य मोटू कुहड़ामी ने डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार, दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, अतरिक्त पुलिस सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार सज्जा, ब्रजेश कुमार पांडेय असिटेंट कमांडेंट, आशा रानी पुलिस अनुभागीय अधिकारी बारसूर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली दशरथ उर्फ कोटलो मंडावी वर्ष 2006 में थाना जंगला क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला करने में शामिल था, इस घटना में एक जवान शहीद हुआ था, वर्ष 2018 में सलवा जुड़ुम कैंप पर हमला करने, वर्ष 2009 में ग्रामीण की हत्या करने, वर्ष 2010 में समर्पित नक्सली की हत्या करने, 2017 में भैरमगढ़ मेले से जवान की बंदूक लूटने, 2018 में नेलसनार के पास पुलिस पार्टी पर हमला करने में शामिल था। इस नक्सली वारदात में भी एक जवान शहीद हुआ था।
आत्मसमर्पित नक्सली नक्सली मंगड़ू नुप्पो ग्राम पंचायत रेवाली थाना अरनपुर समेली से बर्रेम जाने वाली सड़क को 10 से 15 जगह काटने में शामिल था। जिसके खिलाफ अरनपुर थाने में नामजद अपराध दर्ज है। आत्मसमर्पित नक्सली मिलिशिया सदस्य मोटू कुहड़ामी वर्ष 2017 से अब तक 06 नक्सली घटनाओं में शामिल था। जिसमे सड़क काटने,चेरली सीआरपीएफ कैंप पर फायरिंग करने सहित अन्य नक्सली वारदातों में शामिल था।
No comments