जांजगीर/रायपुर। नवागढ़ ब्लाक के तुलसी सोसायटी में ही नहीं बल्कि नवागढ़ के अलावा अन्य ब्लॉक मिलकर तरीब 20 करोड़ रुपए के धान के फर्जीवाड़े का ख...
जांजगीर/रायपुर। नवागढ़ ब्लाक के तुलसी सोसायटी में ही नहीं बल्कि नवागढ़ के अलावा अन्य ब्लॉक मिलकर तरीब 20 करोड़ रुपए के धान के फर्जीवाड़े का खेल हुआ है। इस बात का खुलासा तुलसी सोसायटी के खरीदी केंद्र प्रभारी ने ही किया है।
तुलसी समिति के धान खरीदी प्रभारी का कहना है कि तहसीलदार व पटवारियों की मिलीभगत से खेल संभव हुआ है। विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बाकि नवागढ़ ब्लाक के अमोदा मैदाग सहित दर्जनों गांव के किसानों ने इस तरह धान की बिक्री की है। इतना ही नहीं अकलतरा में करीब 65 लोगों ने फर्जीवाड़ा कर धान की बिक्री की है। शिवरीनारायण लोहस, अमलीपाली सोनादुला कवंदा, सहित अन्य दर्जनों गांवों में धान की बिक्री की गई है।
No comments