Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं पशु मेला का आयोजन 16 एवं 17 को

  महासमुंद। नेशनल लाईव स्टॉक मिशन (एन.एल.एम.) योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं पशु मेला का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी 2022 को मह...


 

महासमुंद। नेशनल लाईव स्टॉक मिशन (एन.एल.एम.) योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं पशु मेला का आयोजन 16 एवं 17 फरवरी 2022 को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम सिरपुर में किया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. डी.डी. झारिया ने बताया कि 16 फरवरी सुबह 11.00 बजे से पशु पालकों को पैरा यूरिया उपचार, अजोला प्रदर्शन, साइलेज, हे निर्माण एवं कम लागत में दुधारू पशु, बकरी एवं मुर्गी पालन, कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं की बीमारी एवं टीकाकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा। 17 फरवरी को मेले में उन्नत नस्ल के पशु-पक्षियों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद जिले के समस्त विकासखण्डों के कृषक एवं पशुपालक भाग ले सकेंगे। इस आयोजन में दुधारू गौवंशीय पशु, बछिया-गिर, साहीवाल, जर्सीक्रॉस, एचएफ क्रॉस, बैलजोड़ी- अंगोल, थारपारकर, दुधारू भैंस वंशीय, पडिय़ा-मुर्रा, ग्रेडेड मुर्रा, नागपुरी, सांड, बकरी वर्ग के पशु शामिल किये जायेंगे। जिले के कृषक/पशुपालक उपरोक्त नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं के साथ प्रतियोगिता प्रदर्शनी में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा अन्य कृषक/पशुपालक भी पशु मेला प्रदर्शनी का अवलोकन कर पशुपालन के आधुनिक तकनीक से अवगत होकर लाभ ले सकेंगे। उन्होंने जिले के समस्त कृषक पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने उत्कृष्ट पशुओं के साथ पशु मेला प्रदर्शनी में भाग लेकर जानकारी प्राप्त करें।

No comments