तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) के दाम जारी कर दिए हैं. आज फिर से तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया ह...
तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rates) के दाम जारी कर दिए हैं. आज फिर से तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले ढाई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Latest Price-Diesel Price) स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये पर बनी हुई है, जबकि डीजल 86.67 रुपये में बिक रहा है.
मुंबई की बात करें तो यहां 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल की बिक्री हो रही है. डीजल के रेट 94.14 रुपये हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल और 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है. उधर, चेन्नई की बात करें तो यहां 101.40 रुपये में पेट्रोल व 91.43 रुपये में डीजल मिल रहा है.
यूपी के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स की बात करें तो आगरा में 95.05 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है. डीजल के दाम 86.56 रुपये पर बने हुए हैं. कानपुर में 95.23 रुपये में पेट्रोल व 86.49 रुपये में डीजल मिल रहा. उधर, गाजियाबाद में 95.29 रुपये में पेट्रोल व 86.80 रुपये में डीजल मिल रहा है. देश के सभी शहरों में पिछले ढाई महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
No comments