Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़: राजधानी में सूने मकान का ताला तोडक़र 45 हजार नगदी व लाखों के गहने चोरी…

रायपुर ।   राजधानी रायपुर के राजेंद्रनगर इलाके में सूने मकान का ताला तोडक़र 45 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के गहने चोरी कर लेने की रिपोर्ट थान...



रायपुर राजधानी रायपुर के राजेंद्रनगर इलाके में सूने मकान का ताला तोडक़र 45 हजार नगदी सहित लाखों रुपये के गहने चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक वर्धमान नगर देवपुरी, रायपुर निवासी दिनेश कुमार चौहान 62 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी के पिता का स्वर्गवास होने के चलते वह अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित मकान वर्धमान नगर त्र 46 देवपुरी , रायपुर गया था। जब वापस 2 फरवरी को घर पहुंचा तब दरवाजा खुला हुआ था कमरे में रखे 2 आलमारी भी खूली हुई थी।

घर में चेक किया तो दोनो आलमारी मे रखे सोने के जेवर एक जोडी कान का फू ल, एक जोडी कान का टाप्स, 4 जोडी बाली ,एक जोडी लटकन, एक अंगूठी ,एक जोडी कंगन, चांदी के 5 जोडी पायल 02 जोडी पैजन , एक करधन , 02 नग मोबाईल एक जियो कंपनी का जिसमें सीम नंबर 7987754474 लगा हुआ एक मोबाईल कंपनी का जिसमें सीम नं0 9303344955 लगा हुआ घर में रखे प्रेस हेयर स्ट्रेटर एक टीवी 43 इंच का सैमसंग कंपनी एवं अन्य घरेलू सामान एवं नगदी रकम 45,000 रुपये कुल जुमला कीमती करीबन 1,55,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

No comments