Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कटनी रूट की रद्द 19 ट्रेनें पटरी पर लौट रहीं

रायपुर   ।  बिलासपुर रेलवे में तीसरी लाइन को दुरुस्त करने के लिए जो ब्लाक लिया गया था, उस पर तेजी से काम चला है। रेलवे के इंजीनियरिंग, विद्य...

रायपुर  बिलासपुर रेलवे में तीसरी लाइन को दुरुस्त करने के लिए जो ब्लाक लिया गया था, उस पर तेजी से काम चला है। रेलवे के इंजीनियरिंग, विद्युत और सिग्नल विभाग का अमला पटरी पर उतरा। यह लाइन तैयार हो जाने से जिस स्पीड से मालगाड़ियां दौड़ेंगी, वैसे ही यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा। 11 से 16 जनवरी के बीच ब्लाक के कारण रेलवे ने जिन 19 ट्रेनों को रद्द किया था, वह पटरी पर लौट रही हैं। चौथी लाइन के लिए 16 जनवरी से खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में एक सप्ताह तक ब्लाक चलेगा। इस वजह से हीराकुंड और गीतांजलि एक्सप्रेस का मार्ग बदला था, उसमें संशोधन किया गया है। अब गीतांजलि भाटापारा र बिलासपुर के रास्ते ही चलेगी। हीराकुंड एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन से ही वाल्टेयर लाइन से झारसुगुड़ा सेक्शन से हावड़ा रूट में लगेंगी। बिलासपुर रेलवे जोन में मुख्य रूप से नागपुर और बिलासपुर डिवीजन में ही तीसरी और चौथी लाइन का काम अधूरा है। राजनांदगांव से कलमना तीसरी लाइन से ट्रेन आवाजाही की सुविधा बढ़ने वाली है। इसी तरह कटनी रेलवे वाली मुख्य बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन पर रेल ट्रैफिक सबसे अधिक है। इसलिए दोनों तरफ चौथी रेल लाइन के कनेक्टिविटी का काम कराया जा रहा है।

No comments