Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नया रायपुर में किसान आंदोलन 19वें दिन भी जारी

रायपुर।  नवा रायपुर में किसान मंच की ओर से अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली की तर्ज पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन का आज यानी शुक्रवार क...



रायपुर। नवा रायपुर में किसान मंच की ओर से अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली की तर्ज पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन का आज यानी शुक्रवार को 19वां दिन है। यह किसान अपने परिवार सहित डेरा डाले हुए हैं। वही खाना बना रहे हैं, खा रहे, वहीं रह रहे हैं। किसान मंच के इस अंदोलन का उद्देश्य प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय हो, भूमि स्वामी से भूमि हीन हो गए हैं उसे मान सम्मान मिले, नवा रायपुर बसाने जो किसान जमीन दिए हैं यहाँ का निवासी रहे, पलायन न करना पड़े। एनआरडीए प्रबंधन कानून को नहीं मानते उल्टे तानाशाही, गुमराह करण एवं शोषण नीति के कारण आज यह स्थिति निर्मित हुई हैं, जो आज पर्यंत तक जारी है।

आज किसान आन्दोलन को और गति देने यह आह्वान किया गया है कि अलग–अलग महिला दीदी व किसान भाईयों, समिति प्रमुख एवं सरपंचों का टीम बना कर प्रभावित गावों में भ्रमण कर वयस्क नौजवान, बेरोजगार साथियों एवं किसान व मजदूर परिवार को आन्दोलन में सम्मिलित होने एवं जुड़ने के​ लिए अपील कर रहे हैं। किसान आन्दोलन के नेतृत्व कर्ता नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन लाल चन्द्राकर एवं प्रभावित सरपंचों को फोन के माध्यम से सूचना किया गया है कि मंत्री मो. अकबर साथ में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री शिव एवं धनेन्द्र साहू अभनपुर विधायक के साथ बैठक हैं समिति प्रतिनिधि आकर बात रखें।

No comments