Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कटरीना कैफ इस हफ्ते से शुरू करेंगी मेरी क्रिसमस की शूटिंग

  मुंबई। कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। अब खबर आ रही है कि कटरीना शादी के बाद सलमान खान की `टाइगर-3` की जगह...

 


मुंबई। कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। अब खबर आ रही है कि कटरीना शादी के बाद सलमान खान की `टाइगर-3` की जगह पहले डायरेक्टर श्रीराम राघवन की `मेरी क्रिसमस` की शूटिंग शुरू करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस हफ्ते से `मेरी क्रिसमस` की शूटिंग के लिए सेट पर टीम के साथ जुड़ेंगी। 

बताया जा रहा है कि मुंबई स्टूडियो में फिल्म का शूटिंग शेड्यूल तय किया गया है। कटरीना और विक्की दोनों ने नवंबर के आखिरी में शादी के लिए शूटिंग से ब्रेक लिया था। अब कटरीना जल्द ही अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए काम पर लौटेंगी। वहीं विक्की ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म `सैम बहादुर` की शूटिंग शुरू कर दी है।

No comments