रायपुर। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर ड्रग्स माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की। शहर अध्यक्ष पलविंदर पन्नू के न...
रायपुर। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर ड्रग्स माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की।
शहर अध्यक्ष पलविंदर पन्नू के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से ड्रग्स व नशीली पदार्थों के खिलाफ लगातार आप आवाज उठा रही है। लेकिन बीते दो दिन पहले पार्टी के शहर अध्यक्ष के ऑफिस में कुछ लोगो ने तोड़फोड़ कर उन्हें धमकी दी है कि ड्रग्स के खिलाफ कही शिकायत न करें। यदि शिकायत की गई तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें, ऐसा कहा गया।
उत्तम जायसवाल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक से की है। शहर अध्यक्ष से मारपीट करने वालो की जल्द गिरफ्तार की जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करने वालो में पार्टी प्रवक्ता मुन्ना बिसेन,अनुषा जोसेफ, पलविंदर पन्नू , गुरुलाल सिंग शामिल रहे।
No comments