Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, August 13

Pages

ब्रेकिंग :

माओवादी संबंध मामले में आरोपी सुधा जेल से रिहा

मुंबई। एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज तीन साल कैद में बिताने के बाद जमानत पर जेल से रिहा हो गईं।  भारद्वाज को एक ...



मुंबई। एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज तीन साल कैद में बिताने के बाद जमानत पर जेल से रिहा हो गईं। 

भारद्वाज को एक दिसंबर को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दी थी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत को उन पर लगाई जाने वाली पाबंदियां तय करने का निर्देश दिया था। 

एनआईए अदालत ने भारद्वाज को 50 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा करने का बुधवार को निर्देश दिया। इसके बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और बृहस्पतिवार दोपहर भायखला महिला कारागार से उन्हें रिहा कर दिया गया । 

अपनी कार में बैठते हुए भारद्वाज ने जेल के बाहर मौजूद मीडिया कर्मियों की ओर हाथ भी हिलाया। भारद्वाज को अगस्त 2018 में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

No comments