रायपुर। कांग्रेस ने समय पूर्व विधानसभा सत्रावसान को भाजपा के आलोतांत्रिक चरित्र की ऊपज बताया है प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आ...
रायपुर। कांग्रेस ने समय पूर्व विधानसभा सत्रावसान को भाजपा के आलोतांत्रिक चरित्र की ऊपज बताया है प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पांच दिन का शीतकालीन सत्र था इस सत्र के एक- एक मिनट के समय को प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता के हित में चर्चा करना था। दुर्भाग्य से विपक्षी दल भाजपा ने सदन के समय को बर्बाद करना हो हल्ला मचाना बाधित करना ही विपक्ष का दायित्व समझ लिया है। किसी भी विषय पर सार्थक चर्चा करना विपक्ष चाहता ही नही था पांच दिन के सत्र के तीन दिन भी विपक्ष के हंगामे के कारण पूरा नही चल पाया।
No comments