रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि उनकी हंसी सेहत के लिए अच्छी है। कांग्रेस...
रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि उनकी हंसी सेहत के लिए अच्छी है। कांग्रेस सरकार में तो सभी तरफ हंसी ठिठोली की गूंज रही है। वंदना ने कहा कि उनकी हंसी बता रही है कि वे रमन सिंह सरकार में बहुत दुखी थे।
उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर ने तो सारी सीमाओं को लांघकर गोधन न्याय योजना का खूब दुष्प्रचार किया, इसमें भी औंधे मुंह उन्हें गिरना पड़ा। कांग्रेस सरकार का गोधन न्याय योजना सफलता की ऊँचाई छू रही है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर बेचने वाले पशुपालक किसानों को अब तक 116 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि का भुगतान किये।
No comments