Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शहर कांग्रेस के तत्वावधान में निकली जन-जागरण पदयात्रा मे शामिल हुए वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा

राजनांदगांव। सात साल पहले जुमलेबाजी कर केन्द्र की सत्ता में आयी भाजपा सरकार लोगों का जीना बेहाल कर दिया है और कोरोना जैसी महामारी काल में भ...


राजनांदगांव। सात साल पहले जुमलेबाजी कर केन्द्र की सत्ता में आयी भाजपा सरकार लोगों का जीना बेहाल कर दिया है और कोरोना जैसी महामारी काल में भी आपदा को अवसर बनाकर काम कर रही केन्द्र की सरकार। देश के दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा, लोगों के खाते में 15 लाख रूपए देने का वादा व काला धन वापस लाने का वादा कर भूल गयी ये केन्द्र की मोदी सरकार और अब लगातार पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर लोगों का जीना दुश्वार कर दिया मोदी सरकार। वार्ड क्रमांक 5 चिखली शीतला माता मंदिर प्रांगण से जन-जागरण पदयात्रा को वरिष्ठ विधायक, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा  द्वारा कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने वार्डवासी मुकेश साहू, हितेन्द्र यादव से पेट्रोल, डीजल, गैस व आवश्यक सामानों में बढ़ती महंगाई के संबंध में चर्चा की। वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार की लोकहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वार्डवासियों ने राज्य सरकार की सराहना की और कहा कि राज्य की भूपेश सरकार गरीब, मजदूरों, किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रही है और अभी वर्तमान में बिजली बिल में शुल्क की कमी कि है जिस पर राज्य सरकार धन्यवाद दिया।



जन-जागरण पदयात्रा चिखली वार्ड का भ्रमण करते हुए स्टेशन पारा वार्ड क्रमांक 11, 12 व 13 गौरीनगर वार्ड का भ्रमण कर पदयात्रा का समापन हुआ। पदयात्रा में कांग्रेसजनों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे और पेट्रोल-डीजल, गैस के दामों में राहत देने की मांग करते रहे साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को केन्द्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के संबंध में जानकारी देते रहे।

पदयात्रा में प्रमुख रूप से छग शासन के अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, छग खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी शशिकांत अवस्थी, प्रेमचंद बाफना, सुदेश देशमुख, रूपेश दुबे, दक्षिण ब्लॉक प्रभारी नरेश शुक्ला, महेन्द्र शर्मा, शहर उपाध्यक्ष झम्मन देवांगन, सविता ठाकुर, राजू खान, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रौशनी सिन्हा, महामंत्री फिरोज अंसारी, हनी ग्रेवाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बबलू कसार, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, सतीश मसीह, मधुकर वंजारी, विनय झा, समद खान, शरद पटेल, दुलारी साहू, महेश साहू, ऋषि शास्त्री, पूर्णिमा नागदेवे, गणेश पवार, मामराज अग्रवाल, एजाजूर रहमान, प्रभात गुप्ता, भोजराज भलावे, अवधेश प्रजापति, अब्बास खान, शरद खंडेलवाल, विजय अग्निहोत्री, राजा यादव, जितेन्द्र कौशिक, फरमान अली, खिलेश्वर पाल, अब्दुल कादिर, अमित खंडेलवाल, अतुल शर्मा, नारायण यादव, प्रतिक अग्रवाल, राजेश चौहान, शरद पटेल, अमित जंघेल, विकास गजभिए, सुनील पिल्ले, विष्णु सिन्हा, सुरेन्द्र देवांगन,संदीप जायसवाल, मानव देशमुख, हितेश गोन्नाडे, राजकुमार जायसवाल, शिवानंद यादव, ममलाल साहू, शुभम प्रजापति, विजय यादव, जाकीर खान, डा.दीपक वर्मा, शैलेश ठावरे, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, हरीश यादव, शीला दुबे, लक्ष्मी, निर्मला यादव भोला साहू, कविता छेदैया, मीना साहू, दासीन, देशमुख, नरेन्द्र, जमुना बाई साहू, बसंती यादव, मीना यादव, भागबती, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

No comments