Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

 सोनी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करेगा बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया, पहले एडिशन के लिए तय हुए शार्क मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन बिजनेस...



 सोनी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करेगा बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया, पहले एडिशन के लिए तय हुए शार्क

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (shark tank india) की प्रस्तुति करेगा। पहले एडिशन के लिए शार्क का भी चयन कर लिया गया है। इस शो के माध्यम से भारतीय उद्यमिता प्रणाली को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी।

इस रियलिटी शो को स्टूडियो नेक्स्ट के द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहा है। जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शार्क टैंक इंडिया का प्रीमियर होगा।

मंच पर इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

व्यावसायिक आइडियाज

बिजनेस प्रोटोटाइप

अनुभवी व्यावसायिक एक्सपर्ट्स के विचार

पहले एडिशन के लिए सात शाक्र्स का चयन किया गया है। वे सात शाक्र्स कौन हैं? आपका इनसे परिचय कराते हैं।

अशनीर ग्रोवर

अशनीर दिल्ली आईआईटी और अहमदाबाद आईआईएम के छात्र रहे हैं। उन्होंने भारत पे की स्थापना की है। इस कंपनी के वह मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। भारत पे शुरू करने से पहले वह अमेरिकन एक्सप्रेस और कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक में भी काम कर चुके हैं।

विनीता सिंह

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ हैं। वह इस कंपनी की को-फाउंडर भी हैं। शुगर कॉस्मेटिक्स छह माह के भीतर 500 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने का रिकार्ड बना चुकी है। यह रिकार्ड इस कंपनी ने लांच के छह माह के भीतर बनाया था। विनीता सिंह एंटरप्रेन्योर के साथ अपने आइडियाज साझा करेंगी। विनीता मद्रास आईआईटी और अहमदाबाद आईआईएम की छात्रा रह चुकी हैं।

पीयूष बंसल

पीयूष लेंसकार्ट के संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने नवंबर 2020 में लेंसकार्ट की स्थापना की थी।

कम ही समय में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की है।

नमिता थापर

नमिता एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव निदेशक हैं। मौजूदा समय में वह यूएसए की ख्यातिलब्ध कंपनी एमक्योर के भारत के बिजनेस को लीड कर रही हैं।

एमक्योर ग्लोबल फार्मास्युटिकल कंपनी है।

भारत में इसका मुख्यालय पुणे में है।

इस कंपनी का नेटवर्क दुनिया के 70 देशों में फैला हैं।

कंपनी में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

अनुपम मित्तल

अनपुम शादी डॉट कॉम और पीपल ग्रुप के संस्थापक हैं। इस कंपनी के वह सीईओ भी हैं। इस कंपनी के अंतर्गत वह मकान डॉट कॉम और मौज मोबाइल जैसे व्यवसाय शुरू किए हैं।

अपने विचारों को अनुपम एन्टरप्रेन्योर के साथ साझा करेंगे।

गजल अलग

गजल मामाअर्थ की को-फाउंडर हैं। वह लोगों के मनोविज्ञान और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की जरुरतों के बारे में खूब समझ रखती हैं।

वह एक कारपोरेट प्रशिक्षक भी हैं।

वह एंटरप्रेन्योर को बिल्कुल अलग तरह का हुनर सिखाती हैं।

उन्होंने अपने अलग तरीकों से मामाअर्थ को ब्रांड बनाया है।

अमन गुप्ता

अमन बोट कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं। इसके पहले वह हरमन इंटरनेशनल और केपएमजी का भी हिस्सा रह चुके हैं।

उन्होंने अपनी पहचान एक थॉट लीडर के रुप में भी बना रखी है।

No comments