Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शक्ति-विद्युत जोन अधिकारी व कर्मचारियो को शिरोमणी सम्मान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार में शक्ति एवं विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर...

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार में शक्ति एवं विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस संदर्भ में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर, 2021 को किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (पीबीएस एवं पीईएम), श्री एच के साहू, महाप्रबंधक (पीएसडी), श्री अर्जुनन शंकर, महाप्रबंधक (डीएनडब्ल्यू), श्री बेन्सी जार्ज, महाप्रबंधक (टेलाकॉम), श्री प्रकाश, महाप्रबंधक (सीआरएमई), श्री ए के नायक, महाप्रबंधक (ईआरएस), श्री पी के पाढी, महाप्रबंधक (पी एण्ड बीएस), श्री शेख जाकिर, महाप्रबंधक (पी एण्ड बीएस), श्री पी कृष्णामोहन एवं महाप्रबंधक (पीईएम), श्री राहुल निगम उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।

इस कार्यक्रम में उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए विद्युत जोन से श्री रेमी थॉमस, प्रबंधक (ईआरएस) को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं श्री विरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ तकनीशियन (ई.एफ/बी. अटेन्डेन्ट), डी.एन.डब्ल्यू., श्री अनुपम जैन, चार्जमेन कम मास्टर तकनीशियन, टेलीकॉम एवं श्री प्रमोद कुमार होता, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन, सीआरएम (ई) विभाग को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया ।

शक्ति जोन में उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए श्री बिजॉय सी वर्गीस, चार्जमेन कम मास्टर तकनीशियन (पीईएम) को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से श्री सुवेन्दु कुमार मित्रा, वरिष्ठ तकनीशियन (इलेक्ट्रीकल), पी एण्ड बीएस, श्री शेलेन्द्र कुमार देवांगन, ऑपरेटर (बाउलर), पी एण्ड बीएस, श्री सोमेश भट्टाचार्य, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन, पीईएम विभाग को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत), श्री पी के सरकार की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक शक्ति एवं विद्युत विभाग द्वारा किया गया ।

No comments