Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

दपूमरे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर संरक्षा सेमिनार हुआ

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन एवं विद्युत परिचालन एवं य...


रायपुर ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन एवं विद्युत परिचालन एवं यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑफलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन पी पी यार्ड/ भिलाई में कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए किया गया। सेमीनार मे  निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा इंजन जोड़ने एवं काटने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां , हॉट एक्सेल एवं ब्रेक वाइंडिंग का कारण लक्षण एवं निवारण, कार्यस्थल पर संरक्षा, वैगन की खराबी से होने वाली डिरेलमेंट/ इंसीडेंस, सी बी सी कपलिंग न खुलने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, रोलिंग डाउन ना होने के लिए ली जाने वाली सावधानियां , प्राथमिक उपचार पेटी का प्रदर्शन तथा अग्निशामक यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन।

इस संरक्षा सेमिनार में श्री लोकेश बिश्नोई , अपर मंडल रेल प्रबंधक /परिचालन /रायपुर, डाॅ डी एन बिस्वाल/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, श्री करमारकर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता पी पी यार्ड/भिलाई, श्री जे के पात्रा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/ रायपुर, श्री एस साई रमेश, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता, पी पी यार्ड/ भिलाई तथा श्री बी वी टी राव/ सहायक परिचालन प्रबंधक/रायपुर तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 86 लोगों ने ऑफलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया। इस संरक्षा संगोष्ठी में भाग लेने वाले कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया।

No comments