Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

22 पुलिसकर्मियों का तबादला:7 TI, 7 SI और 8 ASI का हुआ ट्रांसफर

कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 22 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। इनमें 7 TI, 7 SI और 8 ASI शामिल हैं। इस संबंध में जिले के SP भोजराम पटेल...

कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 22 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। इनमें 7 TI, 7 SI और 8 ASI शामिल हैं। इस संबंध में जिले के SP भोजराम पटेल ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक कोतवाली थाना के प्रभारी सनत कुमार सोनवानी को बांकीमोंगरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं बाकीमोंगरा थाना के टीआई रामेंद्र सिंह अब कोतवाली थाने कि जिम्मेदारी संभालेंगे।


एसपी के आदेश के मुताबिक दर्री थाना के टीआई राकेश कुमार जांगड़े को करतला थाना भेजा गया है। पााली थाने की टीआई की जिम्मेदारी संभाल रहे पौरूष पुर्रे को दर्री भेज दिया गया है। इनके अलावा निरीक्षक विवेक शर्मा को रक्षित केंद्र कोरबा से पाली थाना भेजा गया है।

एसआई करमू साय पैकरा, हेमंत पाटले, नवलकिशोर साव, शिवकुमार धारी औरमहेंद्र पाण्डेया का भी तबादला किया। वहीं एएसआई विभव तिवारी, दिनेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, सियाराम यादव और मालिक लाल लहरे का भी ट्रांसफर किया गया है।

No comments