Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी के घड़ी चौक में दही हांडी महोत्सव, हजारों दर्शकों ने उठाया आनंद

  धमतरी। जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा धमतरी में 16 अगस्त को भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया। बारिश के बीच दही ...

 


धमतरी। जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा धमतरी में 16 अगस्त को भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया। बारिश के बीच दही हांडी फोड़ने गोविंदाओं ने जोश भरा और सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने 35 फीट ऊंचाई पर चढ़कर दही हांडी फोड़ा और पहला पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया। वहीं ग्रीस पाइप में मोनू ने बाजी मारकर पुरस्कार जीता। दही हांडी फोड़ स्पर्धा देखने कार्यक्रम स्थल लोगों से खचाखच भरा हुआ था और लोग स्पर्धा का लुत्फ उठा रहे थे।

जन्माष्टमी पर्व के दिन शनिवार को रात आठ बजे शहर के घड़ी चौक पर बारिश के बीच श्रीराम हिन्दू संगठन व्दारा आयोजित दही हांडी महोत्सव शुरू हुआ। दही हांडी फोड़ने स्पर्धा में शामिल हुए गोविंदाओं का जोश कम नहीं हुआ। धमतरी के अलावा स्पर्धा में राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जगहों से टोली पहुंचे थे और स्पर्धा में शामिल हुए। दही हांडी फोड़ शुरू हुआ तो रायपुर सोनझरी टीम ने पहले मुकाम छुआ, लेकिन समय पर मटकी नहीं फोड़ पाया और समय ने फोड़ने से रोक दिया। वहीं दूसरे प्रयास में सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने 35 फीट ऊंचाई पर चढ़कर मटकी फोड़कर पहला पुरस्कार अपने नाम कर लिया। वहीं ग्राम पंचायत मुजगहन निवासी मोनू साहू ने ग्रीस लगी पाइप पर मटका बांधा गया था, जिसे चढ़कर फोड़ा और स्पर्धा जीत लिया। इस दौरान बरसते पानी के बीच और साउंड सिस्टम के म्यूजिक पर दर्शकों का उत्साह बना रहा। श्रीराम हिन्दू संगठन के प्रवीण साहू और प्रतीक सोनी ने कहा कि बरसते बारिश में दही हांडी महोत्सव को सभी का स्नेह मिला। आज फिर से यह सिद्ध हुआ कि धमतरी धर्म की नगरी है। कार्यक्रम को सफल बनाने पुलिस व प्रशासन तथा व्यापारियों का सहयोग मिलने पर संगठन के पदाधिकारियों ने सभी का आभार माना। विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में पहलवान लक्ष्मण साहू, आकाश गोलछा, शिवा प्रधान, बबलू हिरवानी, कैलाश बख्तानी , मोहन साहू, पुरूषोत्तम निषाद समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments