गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से जिले में आए नौ सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने जिले के बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ को मतदान एवं मतदाता सू...
गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से जिले में आए नौ सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने जिले के बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ को मतदान एवं मतदाता सूची के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। अधिकारियों की टीम ने जिले के बीएलओ को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए मतदाता सूची निर्माण एवं मतदान की बारिकियों को समझाया। अधिकारियों ने सभी बीएलओ को त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में ध्यान रखनी वाली बातों एवं प्रक्रियाओं की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने विभिन्न प्रकार की प्रकियाओं का पालन किया जाता है। साथ ही विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देशों के माध्यम से निर्वाचन के दौरान सभी प्रक्रियाओं का सुचारू संचालन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सभी बीएलओ अपनी सभी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कार्यो को संपादित करे। मतदाता सूची निर्माण के संबंध में आवश्यक प्रपत्रों फार्म संख्या 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत जानकारी रखकर त्रुटिरहित नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने का कार्य करें। बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग के अधीन कार्य करते है। बीएलओ द्वारा अपने दायित्वों का अनुशासित एवं निष्ठापूर्वक कार्य नहीं करने पर आयोग द्वारा दण्ड का भी प्रावधान किया गया है। इसलिए अपने कर्तव्यों से जागरूक रहकर गंभीरतार्वूक दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न मोबाईल एप्लीकेशन, बीएलओ एप्प, वोटर हेल्पलाईन, ईआरओ नेट, सुगम एप्प एवं सी-विजिल एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मतदाताओं के घर-घर सर्वे के दौरान मतदाताओं को दी जाने वाली जानकारी एवं उनसे प्राप्त की जाने वाली वांछित जानकारी की प्रक्रियाओं के बारे में भी बताया। इसके अलावा बीएलओ को मतदान केन्द्रों का सही तरीके से नजरी नक्शा बनाने के बारे भी बताया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अनुविभाग अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक अनुविभाग अधिकारी लव चौहान सहित सौरभ कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुमीत, रामूर्ति, ज्योति सहित जिला प्रशासन से उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी जिले के मास्टर ट्रेनर बीएलओ मौजूद रहे।
No comments