रायपुर। प्रदेश के सभी जिलों में आज से फिर मानसून की एक्टिविटी में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर संभाग के जिलों में ब...
रायपुर। प्रदेश के सभी जिलों में आज से फिर मानसून की एक्टिविटी में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर संभाग के जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
रायपुर समेत कई जगहों पर अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहेगी। बता दें कि, पिछले 2-3 दिनों में बारिश में कमी आने की वजह से तेज धूप हो रही है जिससे उमस बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं तापमान की बात करें तो मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बिलासपुर और राजनांदगांव में 35.0°C और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा में 21.6°C रिकॉर्ड किया गया ।
No comments