नई दिल्ली। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद ऑस्ट्रेल...
नई दिल्ली। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने 1-3 से गंवाई। ऐसे में गंभीर के फ्यूचर पर सवाल उठने लगे थे, अगर इंग्लैंड दौरे पर भी भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहता तो शायद बीसीसीआई कुछ बड़े फैसले ले सकता था। हालांकि उम्मीदों के विपरीत नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में नई नवेली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ कराई। ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए मेजबानों को मात्र 6 रनों से धूल चटाई। इस जीत के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों को जवाब दिया है।
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे... लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!”
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जहां जीत के लिए मात्र 35 रनों की दरकार थी, वहीं भारत जीत से 4 विकेट दूर था। मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया इस रोमांचक मैच को 6 रनों से जीतने में कामयाब रहा। पांचवें दिन हर किसी की सांसे बढ़ी हुई थी, मैच के रोमांच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चोटिल होने के बावजूद क्रिस वोक्स बैटिंग करने मैदान पर आए थे।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में खूब निराश किया। करुण नायर को छोड़कर कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पूरी टीम 224 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दी, हालांकि इस साझेदारी को तोड़ने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करवाई और इंग्लैंड को 247 पर समेट दिया।
23 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दमखम दिखाया और 396 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 374 रनों का टारगेट रखा। हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक के बाद ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस स्कोर को आसानी से चेज कर लेगा, मगर जैसे ही यह दोनों बल्लेबाज आउट हुए मैच ही पलट गया। 301 पर 3 से इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों की यहां तारीफ तो बनती है। भारत यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।
No comments