Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हर-हर महादेव’ की गूंज के बीच ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए का समर्थन प्रस्ताव

  नई दिल्ली। संसद भवन परिसर में मंगलवार, 5 अगस्त को हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया। र...

 


नई दिल्ली। संसद भवन परिसर में मंगलवार, 5 अगस्त को हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। बैठक में मौजूद सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। पीएम मोदी का यह सम्मान ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के उपलक्ष्य में किया गया है। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कहा गया कि भारत आतंकवाद को न भूलता है और न कभी माफ करता है। हमारे सैन्य पराक्रम और निर्णायक नेतृत्व ने न्याय किया है। सांसदों ने इस प्रस्ताव को तालियों के साथ पारित किया। साथ ही देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर सरकार का आभार जताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में मौजूद सांसदों को संबोधित किया। कहा, बिहार में वोटर्स लिस्ट रिविजन को लेकर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है, लेकिन देश की जनता सब देख रही है। यह बैठक एनडीए सांसदों की संसद के मानसून सत्र के दौरान पहली, और केंद्र में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद दूसरी बैठक थी।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कहा, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराना विपक्ष को महंगा पड़ गया। इससे उनकी ही फजीहत हुई है। पीएम मोदी ने कहा, ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो खुद ही अपना पैर पत्थर पर मारता हो। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा, जब सुप्रीम कोर्ट ने ही टिप्पणी कर दी तो हम इस पर क्या कहें। ये तो अपना पैर पत्थर पर मारने जैस ही है। इससे बड़ी फटकार कोई हो ही नहीं सकती।

पीएम मोदी ने एनडीए सासंदों से तिरंगा यात्रा और खेल दिवस के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'लाल कृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये तो अभी शुरूआत है। 

बैठक में मौजूद सभी सांसदों को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इस दौरान उन्हें 11 साल में 11 बड़े फैसले शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक भी दी गई। इसमें केंद्र सरकार के अहम निर्णयों और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण है।

No comments