राजनंदगांव। ड्यूटी पर जाने घर से निकले डिप्टी रेंजर की मालवाहक की ठोकर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह गातापा...
राजनंदगांव। ड्यूटी पर जाने घर से निकले डिप्टी रेंजर की मालवाहक की ठोकर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह गातापार थाना क्षेत्र के साल्हेवारा बांध के पास की है। वनविभाग में डिप्टी रेंजर सुनील सिंह चंदेल रोजाना की तरह मोटर साइकिल से ड्यूटी करने खैरागढ़ से गातापार जंगल की ओर निकले थे।
पाड़ादाह के आगे साल्हेवारा बांध के पास मालवाहक ने उन्हे ठोकर मार दी। ठोकर लगने से मोटर साइकिल सवार डिप्टी रेंजर सिंह मौके पर गिर पडे़ और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आने जाने वालों ने आनन-फानन में उन्हे खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोंट के चलते उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
इलाज के लिए ले जाने समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। खैरागढ़ राजपरिवार के सदस्य व सरल सौम्य स्वभाव के सुनील सिंह की मौत की खबर शहर आते ही वन अमले और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर बाद उनका शव शहर लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गातापार पुलिस ने मौके पर जाकर मालवाहक चालक की खोज शुरू कर दी है। गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पिकअप व चालक की पतासाजी की जा रही है।
No comments