जगदलपुर। बस्तर जिले में सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोहंडीगुड़ा तहसील के ग्राम मांदर में बाढ़ की स...
जगदलपुर। बस्तर जिले में सोमवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोहंडीगुड़ा तहसील के ग्राम मांदर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई, जिससे 85 परिवारों को अपने घर छोड़ना पड़ा। प्रशासन और बचाव दल ने प्रभावितों तक राहत पहुंचाई। राज्य आपदा मोचन बल एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे 15 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि पानी से घिरे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया।
राहत की बात यह रही कि इस आपदा में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों और राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है। बस्तर संभाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई ग्रामीण इलाके टापू में तब्दील हो गए हैं। नेशनल हाइवे पर जगह-जगह पानी भरने से झीरम घाटी के पास घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जाने वाले मार्ग कट गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीण इलाकों में बारिश के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सड़क पर तेज बहाव के कारण केशलूर मार्ग में सड़क के दोनों और कई घण्टों वाहनों का जाम लगा रहा। पानी के बीच फंसकर लोग बेबस नजर आए। केशलूर से लेकर मेडिकल कालेज तक जगह-जगह सड़क नदी का रुप लिया था, कुछ वाहन चालक जोखिम उठाकर नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद परपा और दरभा थाना प्रभारी मौेके पहुंचकर आवाजाही बंद किया।
सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ग्रामीण एक वाहन को बहने से बचाने की कोशिश करते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभा के झीरमघाटी मार्ग में यह कार तेज बहाव में फंसी दिखी, जिन्हे बचाने का प्रयास करते हुए ग्रामीण आवाज लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। देर शाम पता चला कि यह रायपुर निवासी राजेश कुमार की कार थी। वे उनकी पत्नी व दो बेटियां कार के साथ बह गई हैं।
प्रशासन ने राहत शिविरों में भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की है। जिला कलेक्टर हरिस एस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments