Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ढाई करोड़ की धोखाधड़ी… 43 ग्राहकों से रकम उड़ाई, बैंक कर्मी गिरफ्तार

राजनंदगांव। राजनांदगांव-डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी उमेश गोरल ने बैंक के खाता धारकों से उनका आईडी पासवर्ड बनाकर नेट बैंकिग के माध...


राजनंदगांव। राजनांदगांव-डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी उमेश गोरल ने बैंक के खाता धारकों से उनका आईडी पासवर्ड बनाकर नेट बैंकिग के माध्यम से चेक व एफडी एकाउंट से ओवर ड्रॉफ्ट निकालकर करीब ढाई करोड़ रुपए गबन किए। मामले की शिकायत बैंक के मैनेजर व धोखाधड़ी के शिकार ग्राहकों ने पुलिस से की थी। पुलिस की जांच में आरोपी उमेश गोरले द्वारा फ्राड के रकम को पत्नी उषा गोरले व मां के खाते में ट्रांसफर करने का खुलासा हुआ।

मामले में पुलिस आरोपी उमेश गोरले व उसकी पत्नी उषा गोरले को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके मां के खातों की जांच जारी है। प्रेसवार्ता में डोंगरगढ़ एसडीओपी मनीष कुंजाम व टीआई उपेन्द्र शाह ने बताया कि डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक के मैनेजर प्रार्थी रिंकू कुमार द्वारा 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई थी। उनके शाखा के कर्मचारी उमेश गोरले के द्वारा नवंबर 2022 से लेकर अप्रैल 2025 तक बैंक के ग्राहकों के साथ लगभग एक करोड़ छह लाख 86528 रुपए विभिन्न रूपों से उनके जमा पूंजी को हजम कर लिया गया है।

बताया कि आरोपी कर्मचारी उमेश गोरले द्वारा कुल 43 लोगों के साथ विभिन्न डिजिटल माध्यम से फ्रॉड कर ग्राहकों के ढाई करोड रुपए की हेराफेरी की गई है। आरोपी के द्वारा विभिन्न खाता धारकों का फेक आईडी पासवर्ड बनाकर खुद ही नेट बैंकिंग के माध्यम से चेक का आहरण कर एफडी अकाउंट से ओवर ड्रॉफ्ट निकालकर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया है।

अर्जित पैसों को गोल्ड लोन अकाउंट में ट्रांसफर कर अपनी मां तारा गोरले व पत्नी उषा गोरले के खातों में जमा कर पैसे निकाल लेता था। इस पूरे कृत्य की जानकारी उसकी पत्नी उषा को भी थी। इसलिए पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।

एक के बाद आती गई शिकायत, फिर जांच

पुलिस ने बताया कि बैंक प्रबंधन के पास एक के बाद एक शिकायत सामने आ रही थी। बैंक प्रबंधन की ओर से अपने स्तर पर पड़ताल की गई तो गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद पुलिस में एफआईआर कराई गई। पुलिस की जांच में भी गबन का मामला सामने आया है। आरोपी अपने परिवार के सदस्यों की मदद लेकर गबन कर रहा था। बताया कि इसलिए परिजन भी जांच के दायरे में हैं।


No comments