Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भारत ने पांचवे टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, यह दिग्गज हुआ बाहर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। लंदन के केनिंगटन ओवल में ख...


नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारत ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने स्क्वॉड में एक बदलाव किया है। चोट के चलते विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया है।

चौथे टेस्ट के पहले दिन पंत इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे। पंत ने वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे। गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया। बाद में स्कैन में उनके अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया और उन्हें डॉक्टर ने छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है।

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

हालांकि इसके बावजूद पंत पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए और अपना अर्धशतक पूरा दिया। अब पंत पांचवे मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को बतौर विकेट कीपर प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। चौथे टेस्ट में भी पंत के चोटिल होने के बाद उन्होंने की कीपिंग की थी।

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इसपर सस्पेंस

इसके अलावा स्क्वॉड में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज से पहले वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते मात्र तीन मैच खेलने की बात कही थी। बुमराह अबतक इस सीरीज में तीन मुक़ाबले खेल चुके हैं और चौथे टेस्ट में वे चोटिल भी हो गए थे। ऐसे में ओवल टेस्ट में वे भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, ये तो वक़्त ही बताएगा। हालांकि उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर)।

No comments